शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस वर्ष खुशी और संतुष्टि का भाव रहेगा. प्रोफेशनल लाइफ में विकास होगा और सफलता के योग हैं. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिनसे आपको प्रेरणा मिलेगी. दोस्तों से मिलने वाले सरप्राइज से खुश होंगे. इस साल आपकी लव लाइफ आनंदमय रहेगी.
मेष (Aries) : आज आप कई सारी सफलताओं को अर्जित करेंगे. छात्र अपने रुचिकर विषय को पढऩे में आनंद की अनुभूति प्राप्त करेंगे. क्या न करें- आज शेयर बाजार में निवेश न करें.
वृष (Taurus) : किसी नए प्रोजेक्ट में निवेश न करें. यदि आपमें से कोई जॉब की तलाश कर रहा है तो मंजिल मिल सकती है. क्या न करें- आज नासमझी की वजह से काम बिगड़ सकता है. सावधान रहें.
मिथुन (Gemini) : आज सीनियर आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे. इससे आपको कार्य करने में और भी ऊर्जा मिलेगी. क्या न करें- आज आपको स्टॉक मार्केट से सावधान अवश्य रहना होगा.
कर्क (Cancer) : जो जमीनी व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें मुनाफा होने की संभावना है. क्या न करें- विपरीत लिंगी जातकों और घर की समस्याओं से भागे नहीं, बल्कि उन्हें दूर करने का प्रयास करें.
सिंह (Leo) : आज घर का कोई सदस्य आपके लिए घर के विवादों को सुलझाने में आपकी मदद करेगा. क्या न करें- आज दुश्मनों की चाल से सावधान रहें और कार्य के दौरान सुस्तपना न दिखाएं.
कन्या (Virgo) : आज के दिन सहकर्मियों संग आप विनम्रतापूर्वक व्यवहार को अपनाएं. समाज में आपका रुतबा कायम रहेगा. क्या न करें- आज आपको किसी भी प्रकार के विवाद से बचना होगा.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks