मंडीः हिमाचल प्रदेश से हजारों किलोमीटर दूर स्थित मुंबई से 19 साल की युवती अपने जीजा संग भाग कर जिला मंडी के सुंदरनगर पहुंच गई।
युवती के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने मुंबई पुलिस थाना में की। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने युवती का फोन ट्रेस किया जिसमें उक्त युवती की लोकेशन हिमाचल प्रदेश स्थित सुंदरनगर की मिली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: तेज रफ़्तार इनोवा ने गलत साइड में जाकर कार को ठोंका, महिला की गई जान
जिस पर तुरंत ही युवती के पिता सुंदरनगर पहुंचे और यहां की स्थानीय पुलिस से अपनी बेटी को ढूंढने की मदद मांगी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती को सुंदरनगर के हरिपुर क्षेत्र में ढूंढ निकाला। वहीं, पुलिस द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: HRTC कंडक्टर की शर्मनाक हरकत: दिव्यांग को दी गाली और पीटा भी, मामला दर्ज
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मुंबई से लापता युवती को ढूंढते हुए उसके पिता द्वारा सुंदरनगर पहुंचकर यहां की पुलिस से उनकी बेटी को ढूंढने की मदद मांगी। सुंदरनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू की और उसे हरिपुर से बरामद कर गरवालों के सुपुर्द कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks