कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पर बीते कुछ दिनों से प्रकृति का कोप हावी है। बीते कल सूबे के दो जिलों से बादल फटने की घटना समाने आने के बाद आज एक बार फिर प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की खबर सामने आई है।
दरअसल, जिले बाह्य सराज की रघुपुर घाटी में बुधवार शाम करीब चार बजे के करीब बादल फटने से फनौटी खड्ड में बाढ़ आ गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल से दुखद खबर: रंगड़ों से बचकर भागते हुए मां-बेटी ढांक में गिरीं- दोनों की गई जान
बताया गया कि इस बाढ़ की वजह से रोहाचला-जुहड़ सड़क के साथ खड्ड किनारे खेत भी बह गए हैं। इतना ही नहीं यहां पर हुई भारी बारिश के कारण मटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार यहां बाढ़ आने से सड़क के साथ गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्तों का भी नामों निशान मिट गया है और लोगों का एक से दूसरे गांव का संपर्क कट गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर, एक ने तोड़ी थी नशा माफिया की कमर- देखें लिस्ट
स्थानीय पंचायत के उपप्रधान भजन सिंह व वार्ड सदस्य सोहन लाल नेगी व स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ से सड़क का करीब 20 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से बह गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks