सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां जिले स्थित पुलिस चौकी कुठार के तहत पड़ते गांव सील में एक व्यक्ति ने खुद को कांच की बोतल मारकर घायल कर लिया।
वहीं, उक्त शख्स की हालत बिगड़ता देख उसे इलाज के लिए आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 की सहायता से सीएचसी धर्मपुर पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: साढ़े चार साल की बच्ची पर गन्दी नजर डाल बैठा था पड़ोसी, रेप की कोशिश करते..
जहां गंभीर हालत होने के चलते उसे पीजीआई चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: पंजाब का मामला शांत कर बेटी-दामाद के पास हिमाचल पहुंचीं सोनिया, राहुल भी आज ही आएंगे
घायल शख्स की पहचना 46 वर्षीय तुलाराम पुत्र लाइक राम निवासी गांव सील डाकघर जगजीत नगर के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार तुलाराम ने इतना संगीन कदम क्यों उठाया ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks