मंडी. हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के मंडी जिले से एक ताजा अपडेट सामने आ रही है. यहां स्थित सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर शाम के बक्त एक कार अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे लुढ़क गई. जिस वक्त यह हादसा पेश आया उस समय कार में एक छोटी बच्ची समेत कुल 5 लोग सवार थे.
हादसे के लेकर नहीं दर्ज हुआ कोई भी मामला
सभी कार सवार इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि, इस हादसे के लेकर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं को जॉब का मौका: असम राइफल्स में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
मिली जानकारी के मुताबिक़, मंडी के कहनवाल निवासी एक ही परिवार के सदस्य प्रवीण कुमार, नरेश कुमार, बनिता, रजनी और छोटी बच्ची शगुन शिमला से कार से मंडी लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर ढांक में लुढ़क गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 25 साल के लड़के को रात में हुई बेचैनी- अस्पताल ले गए पर नहीं बची जान
वहीं, स्थानीय लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो उन्होंने सभी को घायल अवस्था में कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इस हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि थाना में मामले को लेकर कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks