शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच सूबे में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
प्रदेश में बीते दो दिनों के अन्दर करीब 500 नए मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं, जिसमें ढेरों बच्चे भी शामिल हैं। इसके बावजूद भी सूबे में स्कूलों को एक बार फिर से खोलने की तैयारी शुर कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: मंडी से टिकट के लिए लॉबिंग करने दिल्ली पहुंचीं प्रतिभा सिंह: विक्रमादित्य संग वरिष्ठ नेताओं से मिलीं
बीते कल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर द्वारा 25 सितंबर के बाद स्कूल खुलने को लेकर दी गए संकेतों के बाद अब खबर सामने आ रही है प्रदेश में स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने और कक्षाएं लगाने का शिक्षा विभाग का माइक्रो प्लान तैयार है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने कहा है कि स्कूलों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकार के आदेश जारी होते ही नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।
इस माइक्रो प्लान में क्या है- यहां पढ़ें
- स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार कक्षाएं लगाई जाएंगी।
- एक कमरे में सिर्फ 50 फीसदी क्षमता में विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।
- एक बेंच छोड़कर विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा।
- प्रार्थना सभा सहित अन्य एकत्र होने वाली गतिविधियों पर रोक रहेगी।
- फेस मास्क पहनकर ही स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
- हैंड सैनिटाइजर की परिसरों में व्यवस्था की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks