रिकॉन्गपिओ: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर से सामने आया है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर वांगतू के समीप एक हिमाचली कार नंबर HP26A 2896 व महाराष्ट्र बाइक नंबर MH06-2001 के बीच टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः बार्बर का काम करने वाले शख्स ने निगल लिया जहर- घर में बेसुध पड़ा मिला, दुखद निधन
टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें हिमाचली नंबर की कार सड़क पर पलटकर उल्टी हो गई। वहीं, दूसरी ओर इस टक्कर में बाइक को भी काफी क्षति पहुंची है। इस हादसे में बाइक सवार समेत तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
काचरंग गांव के निवासी की है कार
गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, सभी सवारों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल नंबर वाली कार जिले के ही काचरंग गांव के निवासी की है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: हिमाचल भाग आए जीजा-साली: पुलिस ने ढूंढ निकाल- 19 साल की है लड़की
जहां पुलिस ने घटनास्थल का जायाजा लिया। वहीं, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks