सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश कहर बनकर लोगों को परेशान कर रही है। इस सब के बीच सिरमौर जिले के नाहन से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नाहन शहर के चीड़ावाली में एक बिल्डिंग में दो परिवारों को बारिश शुरू होने के साथ ही इस बात का डर सताने लगता है कि इस बार उनका कितना नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी ने जशवंत से किया ब्याह- बन गया जुनैद, बोला- बच्चे को हिन्दू बनाया तो खैर नहीं
दरअसल, शहर में बारिश का दौर शुरू होते ही इन घरों की दीवारों व चौखटों से पानी का रिसाव शुरू हो जाता है। इस बारे में घर के मालिक जगतार सिंह का कहना है कि कुछ समय पहले गली का निर्माण हुआ था। इस गली से घर नीचे की तरफ उतराई में है। परिवार का तर्क है कि इस निर्माण कार्य के बाद ही घर में रिसाव शुरू हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बेटे को नदी किनारे सेल्फी लेना पड़ा महंगा, बह गए दोनों; देह बरामद
वहीं, इन घरों की ऐसी हालत क्यों हो रही है, इस बात का जवाब नगर परिषद् के पास नहीं है। जबकि, इस मसले पर परिवार का कहना है कि नगर परिषद से भी बार-बार आग्रह किया गया है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पा रहा है। वहीं, आज मंगलवार सुबह की बारिश ने भी घर को खासा नुकसान पहुंचाया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks