बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित घुमारवीं से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-103 पर एक अज्ञात वाहन ने पहले तो महिला को टक्कर मार दी उसके बाद उसे इलाज उपलब्ध कराने के बजाए वे मौके से फरार हो गए। जिस वजह से महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज फिर फटा बादल: बाढ़ आने से खेत और सड़क का 20 मीटर हिस्सा बहा
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
समय पर अस्पताल ना पहुंच पाने के कारण गई जान
मृतक महिला की पहचान रत्नी देवी करमू राम निवासी नस्वाल, तहसली घुमारवीं के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के वक्त अज्ञात वाहन ने एनएच-103 पर महिला को टक्कर मार दी। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर, एक ने तोड़ी थी नशा माफिया की कमर- देखें लिस्ट
मौके पर मौजूद लोग महिला को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहंचे। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks