शिमला। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल में गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण अन्न योजना अब बंद होने जा रही है। सामने आई जानकारी के अनुसार नवंबर माह में इस योजना को खत्म कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के कार वाले ने बाइक सवार को मार दी टक्कर और भाग निकला, चली गई युवक की जान
इस योजना के तहत हिमाचल में गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें 3 किलो आटा और दो किलो चावल है। हर महीने यह मुफ्त राशन गरीब परिवारों को दिया जा रहा है, लेकिन अब इस योजना के बंद होने के बाद उन्हें यह लाभ नहीं मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सर्पदंश ने छीन ली एक और जिंदगी- अगले महीने बेटे की शादी से पहले मां का देहांत
बता दें कि केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को हिमाचल आ रहे है। पीटरहॉफ में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें वह 5 लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार केंद्रीय मंत्री से योजना को आगे बढ़ाने की मांग कर सकती है। ऐसे में देखना होगा कि केंद्र द्वारा इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks