यमुनानगर/सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से निकली निजी बस यमुनानगर में नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा पेश आया और एक धर्मकांटे पर चढ़ने के बाद बस पलट गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेरोजगारी का आलम: खाली थे मात्र 38 पद- आवेदन आए 25,000
इस हादसे में एक 12 वर्षीय बच्चे समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि बस में मजदूर सवार थे, जो उत्तर प्रदेश जा रहे थे। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी। जिसके बाद थाना छप्पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से सवारियों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं को नौकरी का मौका: 200 पदों पर होनी है भर्ती- यहां जानें डीटेल
घायलों में रोशन परवीन, अलफीजा, अनोखी, किशन, भूरा और 12 साल का बच्चा संचित शामिल है। ज्यादा चोट लगने के चलते इन सबको एंबुलेंस के जरिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। बाकी सवारियां सुरक्षित निकाल ली गईं। पुलिस ने इस हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks