मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, जहां नशे की आदात के चलते सूबे के हजारों युवाओं का जीवन खराब हो रहा, जबकि इसी नशे की तस्करी के मामलों में गिरफ्तार होने के बाद उनका करियार भी मानो समाप्त ही हो जाता है।
कांगड़ा के युवक मंडी में पकड़े गए
इस कड़ी में ताजा मामला सूबे के मंडी जिले स्थित जोगिंद्रनगर से रिपोर्ट किया गया। जहां पुलिस ने नाके के दौरान 503 ग्राम चरस के साथ कांगड़ा जिले के 2 युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर के प्रवेशद्वार में गुगली खड्ड के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक मंडी की ओर से आई, जिस पर 2 युवक सवार थे।
यह भी पढ़ें: एक ही गांव में प्रचार करने पहुंचे BJP-कांग्रेस के विधायक, पक्ष-विपक्ष का हुआ शानदार मिलन
बकौल पुलिस, बाइक को रोक कर जब चालक से कागज दिखाने को कहा तो वे दोनों सकपका गए। पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो बाइक से 503 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक युवक घुरक्कड़ी कांगड़ा जबकि दूसरा रजियाणा तहसील नगरोटा बंगवा का रहने वाला है। थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने मामले की पुष्टि की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks