कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ नशा तस्करी के मामलों के बीच सूबे के कुल्लू जिले की पुलिस टीम ने हाथीथान में एक गाड़ी से 331 ग्राम चरस बरामद कर दिल्ली निवासी तीन युवक गिरफ्तार किए हैं। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी नंबर डीएल 8 सीबीए 3152 मणिकर्ण से भुंतर की तरफ आ रही है, जिसमें चरस की तस्करी का अंदेशा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव के बीच महंगाई का झटका: सीमेंट, टाइल, ईंट व सरिया के दाम एक साथ बढ़े
इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हाथीथान में नाकाबंदी के दौरान उक्त गाड़ी को पकड़ा और तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 331 ग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए पाए गए। पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
- 25 वर्षीय दिसंत गाबा निवासी ऋषि नगर सकूर बस्ती, नार्थ वेस्ट दिल्ली,
- 26 वर्षीय कमल जीत सिंह निवासी दिल्ली,
- 29 वर्षीय मनीष बत्रा निवासी महिंद्रा पार्क, रानी बाग, दिल्ली
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पानी भरने गया 32 वर्षीय शख्स टैंक में डूबा- बाहर निकालने तक टूट गई थी सांसें
स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि बताया चरस की खेप मणिकर्ण से कहां ले जाई जा रही थी और चरस कहां से खरीदी थी, इसकी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks