शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 200 के करीब भेड़-बकरियों के खाई में गिरने की खबर सामने आई है। घटना शिमला के जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत हाटकोटी इलाके की गेस्टा गांव की है।
पहाड़ी से गुजर रहे थे:
मिली जानकारी के अनुसार डोडरा क्वार के रहने वाले कुछ भेड़पालक डोडरा क्वार से ही 1500 के करीब भेड़-बकरियां लेकर पांवटा साहिब के तरफ जा रहे थे।
रात को भेड़पालक हाटकोटी के गेस्टा में शॉर्टकट रास्ते से गुज़र रहे थे। इसी बीच जब सैंकड़ों भेड़-बकरियां पहाड़ी पर से तंग रास्ते से गुजर रही थीं, तो उनका संतुलन बिगड़ा और वो खाई में गिर गईं।
सहायता करेगी प्रशासन:
बुधवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही जुब्बल से राजस्व विभाग की टीम और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: विजलेंस ने फोड़ा भांडा- प्रिंसिपल समेत एक दर्जन पूर्व सैनिकों की डिग्रियां निकलीं फर्जी
जुब्बल प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन कर रहा है तथा प्रभावितों को मैनुअल के तहत राहत राशि प्रदान की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks