कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद और बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर पोकलेन की मरम्मत करने के दौरान पेट में नट लगने से एक मैकेनिक की जान चली गई। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान बीर सिंह (60) निवासी सुजानपुर-पठानकोट पंजाब के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: माता-पिता बेटों को लेकर घर से बाहर गए, पानी के टंकी में डूब गई ढाई साल की बिटिया
बताया गया कि बीर सिंह अपनी वर्कशॉप गग्गल में काम करता था। 2 दिन पहले जब वह एक पोकलेन की मरम्मत करने में जुटा हुआ था तभी उसके पेट में नट से चोट लग गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां पर उसका ऑपरेशन भी किया गया।
पुलिस कराएगी शव का पोस्टमोर्टम
इस सब के बीच बीते कल इलाज के दौरान ही उसकी जान चली गई। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति को जहर खाने के लिए उकसाने वाली माहिला के घर फिर मिलीं चिट्ठियों की 10 बोरियां
थाना प्रभारी गग्गल शीश पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks