मंडी। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के मंडी जिले में बीती शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें: वीडियो: मौन व्रत करने गए कुलदीप राठौड़ ने सुरक्षा कर्मियों को दी गाली, बोले: भैं*&$, मैं कोई ...
इस हादसे में 500 मीटर गहरे नाले में कार गिर जाने की वजह से अपने घर से मात्र 300 मीटर पहले एक पिता-पुत्र और भतीजे को अपनी जान गंवानी पड़ गई। यह हादसा जिले की सराज घाटी के दुर्गम क्षेत्र छतरी के राणा बाग के समीप सोधा नाला में कार लुढकने से पेश आया।
मृतकों की डिटेल
मृतकों की पहचान 19 वर्षीय सचिन पुत्र कृपा राम, 65 वर्षीय हंसराज पुत्र जानकू और 31 वर्षीय महेश पुत्र हंसराज निवासी शोधा के रूप में हुई है। मृतक हंसराज और महेश पिता-पुत्र हैं, जबकि सचिन हंसराज का भतीजा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ नंबर की कार में तीनों सोधा गांव से छतरी बाजार जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: चौबीस में से छह उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, जानिए कौन-कौन बचा मैदान में
हादसा इतना भयंकर था कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks