ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक महिला द्वारा दूसरी महिला के हाथ से सोने के कंगन काट कर चुराने की खबर सामने आ रही है। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित आईएसबीटी का बताया जा रहा है।
इस वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को बस अड्डा परिसर में मौजूद लोगों ने मौके पर ही दबोच लिया। जबकि उसके अन्य साथी एक महिला व युवक मौके से फरार होने में सफल रहे। पकड़ाई गई चोर महिला की पहचान भजन कौर निवासी संगरूर, पंजाब के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में मनरेगा के बुरे हाल: करवा लिया काम पर देने को पैसे नहीं, केंद्र ने रोक दिया बजट
मिली जानकारी के मुताबिक तीन आरोपियों के गिरोह ने आईएसबीटी ऊना में एक महिला की कलाई से सोने के कंगन काट लिया। इस वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर ही दबोच लिया गया। जबकि उसके अन्य महिला साथी व युवक मौके पर से भागने में सफल हुए।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में टैक्सी ड्राइवर को गोली मारकर ले ली थी जान, UP से पकड़ा गया हत्यारा
बताया जा रहा है कि दोनों फरार चोर कंगन साथ ले गए हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks