शिमला : हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोगों में किसी भी तरह का कोई अंर्तद्वंद नहीं होता. ऐसे लोग सरकारी तंत्र पर ज्यादा होते हैं. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी होती है. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर आपके लिए शुभकारी माह होंगे.
मेष राशि - (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा. संतान एवं प्रेम को लेकर मन थोड़ा विचलित रहेगा. एकाग्रता की कमी रहेगी. क्या न करें- आज भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. स्वास्थ मध्यम रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. क्या न करें-आज के दिन अपनी उग्रता को ना बढने दें.
मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आपका स्वास्थ ठीक रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी है. अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है. क्या न करें-आज के दिन मानसिक चंचलता को खुद पर हावी न होने दें.
कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. स्वास्थ मध्यम रहेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति लगभग ठीक है. क्या न करें- आज के दिन विपरीत लिंगी सम्बन्धों में कलह ना करें.
सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आप भावनाओं में बह रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. प्रेम मध्यम है. स्वास्थ ठीक रहेगा. क्या न करें-आज के दिन अति भावुक होकर कोई निर्णय ना लें.
कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन घर में उत्सव सा माहौल रहेगा. शुभता में वृद्धि हो रही है. भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. क्या न करें-आज के दिन जल्दीबाजी में कोई निर्णय ना लें. ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks