शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल : आज के दिन जन्मे लोगों में किसी भी तरह का कोई अंर्तद्वंद नहीं होता. ऐसे लोग सरकारी तंत्र पर ज्यादा होते हैं. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी होती है. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर आपके लिए शुभकारी माह होंगे.
तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आप शुभ कार्यों से जुड़ते जा रहे हैं. व्यापार में चार-चांद लगे रहेंगे. स्वास्थ की स्थिति अच्छी है. क्या न करें-आज के दिन कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ना उलझें.
वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन धनागमन होता रहेगा. कुटुम्बों में वृद्धि होगी. स्वास्थ ठीक रहेगा, लेकिन आप ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. क्या न करें-आज के दिन व्यापार में निवेश ना करें.
धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन प्रेम एवं व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आपका सामाजिक व आर्थिक कद बढ़ेगा. समाज में आप सराहे जाएंंगे. क्या न करें-आज क्रोध में कोई काम शुरू ना करें.
मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा. स्वास्थ पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी है. क्या न करें-आज फिजूल खर्ची ना करें. ऐसा करने से भविष्य में आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी.
कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आर्थिक मामले सुलझेंगे. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति काफी अच्छी है. क्या न करें-आज के दिन स्वास्थ को लेकर लापरवाही ना बरतें.
मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपके व्यापार में वृद्धि हो रही है. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय संभव है. प्रेम एवं संतान की स्थिति काफी अच्छी है. क्या न करें-आज पिता के स्वास्थ को लेकरं लापरवाही ना बरतें.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks