शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
तुला राशि (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपकी शारीरिक स्थिति में सुधार रहेगा. राज सत्ता पक्ष से आपको लाभ होगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. क्या न करें-आज के दिन क्रोध को अनियंत्रित ना होनें दें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रौब और रुआब बना रहेगा. शासन सत्ता पक्ष का सहयोग आपको मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन आंतरिक बातें किसी को ना बताएं.
धनु राशि (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपके स्वास्थ की स्थिति अच्छी रहेगी. शासन सत्ता पक्ष से कुछ भी पानें के लिए मेहनत ज्यादा करना पड़ेगी. क्या न करें-आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
मकर राशि (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आप भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति अच्छी होगी. उच्चाधिकारियों का साथ भी होगा. क्या न करें-आज व्यापार की शुरुआत ना करें.
कुंभ राशि (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आपका पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा. शासन सत्ता पक्ष का साथ भी मिलेगा. क्या न करें-आज भाइयों के स्वास्थ को लेकर लापरवाही ना बरतें.
मीन राशि (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. स्वास्थ की स्थिति अच्छी रहेगी. प्रेम एवं संतान की स्थिति बहुत अच्छी है. क्या न करें-आज के दिन पूंजी का निवेश रोक कर रखें.
मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks