शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोग अति भाग्यवान होते हैं. करियर के क्षेत्र में आपके काम तेजी से बनते हैं. आपके साथ बदलाव जल्दी-जल्दी होते हैं. जनवरी, फरवरी और मार्च की स्थिति इस साल अच्छी रहेगी.
तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपको कोई बड़ा राजनीतिक लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें-आज के दिन किसी पर क्रोध ना करें.
वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. स्वास्थ की स्थिति मध्यम है, लेकिन प्रेम एवं व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें-आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.
धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा. प्रेम की स्थिति काफी बेहतर है. व्यापारिक दृष्टीकोण से आप सही चल रहे हैं. क्या न करें-आज के दिन किसी तरह की नई शुरुआत ना करें.
मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. क्या न करें-आज बच्चों के साथ बेरुखी से पेश ना आएं.
कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. गुण-ज्ञान की प्राप्ति होगी. स्वास्थ आपका अच्छा रहेगा. क्या न करें-आज के दिन भावुकता में कोई निर्णय ना लें.
मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन प्रेम में दूरी खत्म होगी. संतान आपकी आज्ञा का पालन करेगी. व्यवसायिक दृष्टीकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा. क्या न करें-आज के दिन किसी से कलह ना करें.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks