कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में बुलेट व ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर के चलते एक 21 वर्षीय युवक की मौत की खबर सामने आई है। मामला कांगड़ा जिले स्थित पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आते तलवाड़ा-जसूर रोड के समीप खेहर का बताया जा रहा है।
शादी में आया था युवक:
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक जालंधर में पढ़ाई करता था और वह अपने किसी रिश्तेदार के शादी पर घर आया हुआ था। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 21 वर्षीय अभिषेक के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अधजली सिगरेट बनी चिंगाड़ी, घर हुआ राख; बुजुर्ग की चली गई जान
बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को शाम के समय जब अभिषेक अपने मित्र के साथ बुलेट पर सवार होकर राजा का तालाब से रैहन की ओर जा रहा था तो इस बीच खेहर के पास पानी के टैंक को ले जा रहे ट्रैक्टर से बुलेट की टक्कर हो गई।
टक्कर की आवाज से दौरे लोग:
जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर काफी लोग इक्टठा हो गए। जिन्होंने पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: KBC के मंच पर मंडी के चाय दूकान की चर्चा, CM जयराम का भी रहा है पसंदीदा; पढ़ें रिपोर्ट
इसके साथ ही पुलिस द्वारा दोनो वाहनों को अपने कब्जे में लेकर व हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks