कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अंतर्गत आते विश्वप्रसिद्द पैराग्लाइडिंग साईट बीड़-बिलिंग में टेंडम उड़ान के दौरान बड़ी लापरवाही किए जाने की खबर सामने आई है। ताजा अपडेट के अनुसार बिलिंग में पठानकोट की साढ़े चार साल की इनायत गुप्ता नामक बच्ची ने पायलट के साथ टेंडम उड़ान भरी।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार ने इस योजना के नियम बदले: अब परिवार का एक व्यक्ति ही पा सकेगा लाभ
बता दें कि यह फ़्लाइंग नियमों के खिलाफ जाकर की गई। नियमों के मुताबिक, आठ साल से ऊपर का बच्चा, जिसका वजन भी 25 किलोग्राम हो वही टेंडम उड़ान भर सकता है। इससे कम उम्र के बच्चों को टेंडम पायलट उड़ान नहीं करवा सकते हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक साढ़े चार साल की बच्ची की यह उड़ान नियमों के खिलाफ थी।
अनहोनी होने पर कौन लेता जिम्मेदारी
वहीं, उड़ान भरने वाली बच्ची इनायत गुप्ता की माता राधिका गुप्ता और पिता अर्जुन गुप्ता ने बताया कि बिलिंग आ कर जब इसने पायलटों को टेंडम उड़ान भरते देखा तो जिद्द करने लगी कि में भी ऐसे ही उड़ान ही उड़ान भरूंगी।
यह भी पढेंः हिमाचल: घर से जंगल को निकला युवक नहीं लौटा वापस, कहीं दिखे तो इस नंबर पर दें सूचना
इनायत ने अकेले पायलट के साथ बिलिंग से उड़ान भरी और लेंडिंग साइट क्योर में लैंड किया। अब महत्वपूर्ण विषय यह है कि ख़ुदा न ख़्वास्ता इस उड़ान के दौरान अगर कोई हादसा पेश आता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks