बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब नंबर कार में सवार एक शख्श के पास से 20 लाख कैश और 7.780 किलो चांदी बरामद किया है। मामला बिलासपुर जिले के तहत पड़ते पुलिस थाना स्वारघाट का है।
यह भी पढ़ें: HRTC बस के नीचे आया 8 साल का स्कूली बच्चा, दोनों टांगों पर से गुजरी गाड़ी; वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम देर रात को स्वारघाट चौक पर गश्त पर थी इस दौरान वे वहां से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस बीच कार नंबर- PB 08EA -9551 में सवार होकर पंकज लूथरा पुत्र सुकेश कुमार लूथरा निवासी दिलबाग नगर जालन्धर मौके पर आ पहुंचा।
चांदी का बिल नहीं था कारोबारी के पास
पुलिस ने जब कार को तलाशी के लिए रोका तो वह घबरा गया। जिस पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को कार से बिना बिल का चांदी और 500 रूपये के 40 बंडल बरामद हुए जिसकी कीमत 20 लाख के करीब है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं बदलेगा CM: जयराम पर नड्डा का भरोसा कायम, बोल गए यह बड़ी बात
वहीं, पुलिस द्वारा मामले का संबधं अवैध तस्करी से होने के चलते आबकारी एवं कराधान विभाग और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर राणा ने बताया कि बिना बिल के सामान लाना और ले जाना गैर कानूनी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks