शिमला। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन चुनावों में मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार रहे ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर को जहां कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी रहीं नीलम सरैइक की तो जमानत तक जब्त हो गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पार्किंग में कंबल ओढ़कर सोया शख्स, सुबह तक थम चुकी थी सांसें
इन चुनावों में हार का सामना करने वाले इन प्रत्याशियों पर बीजेपी का भरोसा अब भी कायम है। इसी कड़ी में अब हिमाचल बीजेपी द्वारा दोनों ही नेताओं को पार्टी में अहम् जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने मंडी से ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर, मंडी जुब्बल कोटखाई से नीलम सरैइक को भाजपा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकराया टैंकर, सड़क पर पलटा क्लीनर की गई जान
इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप के आदेश पर हुई नवनियुक्तियों में पुनीत शर्मा (नालागढ़) को भाजपा का सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश संयोजक एवं अनिल डडवाल (ऊना) को भाजपा आईटी विभाग का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks