शिमला : हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की 2020 में आयोजित परीक्षा के दौरान नकल करते समय दो युवतियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन युवतियों पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।
बाहरी राज्यों की हैं युवतियां :
पंजाब से संबंध रखनी वाली एक युवती परीक्षा में पर्चियां ले गई थी। युवती को परीक्षा में नकल करते समय पकड़ा गया और उसे 3 साल के लिए बैन कर दिया गया है और दूसरी दिल्ली की रहने वाली एक महिला अभ्यर्थी को आयोग ने जीवन भर के लिए बैन किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर पहाड़ से गिरे पत्थर, NH पर हुआ आवागमन बंद; लगा लंबा जाम, देखें Video
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले ही सूचित कर दिया गया था कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की छुट नहीं दी जाएगी। अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों में कैमरे लगाने की व्यवस्था भी की जा चुकी है।
पहले से था प्रतिबंध:
जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन अनुशासन भंग करने पर लोक सेवा आयोग ने नकल करने वाले अभ्यर्थियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः 50 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन; क्या होगा मासिक वेतन
लोक सेवा आयोग के सचिव ने दो महिला अभ्यर्थियों को बैन करने की पुष्टि की है। ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलती कोई और ना सके।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks