किन्नौर : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। ठंड के आगमन के साथ ही ऊपरी इलाकों में इसका कहर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला किन्नौर जिले का है जहां नहाने के बाद एक बुजुर्ग की जान चली गई।
गोशाला निर्माण में लगा था:
मिली जानकारी के अनुसार घटना किन्नौर जिले के पूह खंड के पुलिस थाना मूरंग के अंतर्गत ठंगी पंचायत के पीबर कंडे का है। नेपाल निवासी पद्म बहादुर उमल (61 वर्ष) पीबर कंडे में गोशाला निर्माण में लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सपूत, पाकिस्तान को धूल चटाने वाले खिलाड़ी का हुआ निधन; शोक की दौड़ी लहर
गुरुवार दोपहर काम से फ्री होने के बाद पद्म बहादुर स्नान करने चला गया। नहाने के बाद से ही उसकी तबियत काफी अधिक बिगड़ गई। ठण्ड से पूरा शरीर कांपने लगा। शाम होते-होते उसकी सांसे थम गई।
एसपी ने की पुष्टि:
घटना की ठेकेदार जनक खत्री ने पुलिस थाना मूरंग को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : डाक विभाग-पोस्टल सर्किल में निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई; जानें डिटेल्स
एसपी किन्नौर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में ठंड लगने से ठंगी पंचायत के कंडे में नेपाली व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के भांजे सुरेश नेपाली को सौंप दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks