ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है । चंडीगढ़ से घर लौटते समय ऊना शहर निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है । एक महीने बाद युवक की शादी होनी थी ।
नीलगाय आ गई सामने:
मिली जानकारी के अनुसार ऊना के वार्ड नंबर 1 निवासी गगन हांडा (25 वर्ष) अपने दोस्त के साथ चंडीगढ़ गया हुआ था। वापस घर लौट निक्कूवाल में कार के आगे नीलगाय आने के कार अनियंत्रित हो गई ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सड़क पर भीख मांगता था व्यक्ति, अचानक चली गई जान; खड़ी हुई नई मुसीबत
कार अनियंत्रित होने के बाद सड़क के दूसरी तरफ जा रहे स्कूटी चालक को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार चला रहे गगन की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं, साथ बैठा दोस्त विक्की बुरी तरह जख्मी हो गया है ।
एक महीने बाद थी शादी:
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार व स्कूटी चालक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गगन हांडा को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दोनों युवकों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : शराब पीकर बस चला रहा था HRTC ड्राइवर, ट्रक को मारी टक्कर, खिड़की से कूदे लोग
मंगलवार को ऊना के स्वर्गधाम में गगन हांडा का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, गगन की मौत से पूरे ऊना शहर में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि गगन की अगले महीने शादी तय हो रखी थी लेकिन घोड़ी चढ़ने से पहले ही वह स्वर्ग सिधार गया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks