शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का एक सुनहरा मौका है। दरअसल, सूबे बैचलर डिग्री और एमबीए से लेकर 10वीं और 12वीं पास तक के लिए कई सरकारी नौकरियां निकली हैं।
ये सरकारी नौकरियां लेबर वेलफेयर ऑफिसर से लेकर ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार, पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन आदि पदों की हैं। तो आइए एक-एक कर जानते हैं सभी जॉब की डीटेल्स:-
आठवीं पास के लिए चौकीदार की नौकरी
हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव मार्केटिंग एवं कंज्यूमर्स फेडरेशन लिमिटेड ने चपरासी कम चौकीदार के 8 पदों पर भर्ती निकाली है।
शैक्षणिक योग्यता: कम आठवीं पास होना जरूरी है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2021 है।
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
कैसे करें आवेदन: इसके लिए आवेदन ऑफलाइन करना है। आवेदन फॉर्म फेडरेशन की वेबसाइट www.himfed.com पर मिल जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें
आवेदन फॉर्म भेजने का पता: मैनेजिंग डायरेक्टर, हिमफेड, विक्ट्री टनल शिमला-3 के नजदीक।
आवेदन शुल्क: 200 रुपये
आठवीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियां
शिमला के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने ड्राइवर, क्लास-III, चपरासी और बस्ता बर्डरर के पदों पर भर्ती निकाली है।
कुल पदों की संख्या: 31 पद
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2021
कैसे करें आवेदन: आवेदन http://hpshimla.nic.in पर जाना होगा।
यहां क्लिक करके भर्ती विज्ञापन देखें
शैक्षणिक योग्यता: आठवीं, 10वीं और 12वीं पास
नोट: यह भर्ती डेली वेज के आधार पर होगी।
लेबर वेलफेयर ऑफिसर भर्ती
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
पदों की संख्या: 12 पद
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 दिसंबर 2021
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास एमबीए की भी डिग्री
आयु सीमा: 18 वर्ष से 45 वर्ष (आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी)
आवेदन फीस:
- सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपए
- एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपए
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के जरिए। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी।
अभ्यर्थी इस लिंक पर http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/WriteReadData/LINKS/Advertisement क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर http://hppsconline.hp.gov.in/HPPSC/ApplicantRegistration क्लिक कर इन पदों के लिए सीधे आवेदन भी कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- -सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
- -होम पेज पर दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- -यहां New Registration पर क्लिक करें।
- -अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- -आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें और मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करें।
- -आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- -अब सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंट निकाल दें।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks