कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में एक 19 वर्षीय युवक ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला प्रदेश के कुल्ल जिले स्थित ढालपुर में ठाकुर डेंटल क्लीनिक के पास का बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक ने इतना संगीन कदम क्यों उठाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के स्कूलों में इस साल भी नहीं लगेंगी प्री-नर्सरी और नर्सरी के बच्चों की कक्षाएं, पढ़ें डीटेल
मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय रोहित कुमार निवासी जालंधर जिला पंजाब डेंटल क्लीनिक के पास एक किराए के मकान में रहता था। इस दौरान उसने बीते कल अपने कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठा लिया।
कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी ने कई सुंदरियों को पछाड़ा: जीता मिसेज इंडिया प्राइड का खिताब- शुभकामनाएं
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरुदेव सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आज युवक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks