सोलन। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के सोलन जिले में आज अलसुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां नालागढ़ भरतगढ़ मार्ग पर भाटिया के पास एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में तीन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल वीडियो: बन्दर को बचाने के चक्कर में नीचे गिरी कार, 4 साल का बच्चा भी था सवार
बताया जा रहा है कि भरतगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा पेश आया। वहीं, वाहनों के बीच हुई इस टक्कर के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर की ओवरटेक के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी: दादा-पिता और भाई के बाद अब प्रियंका करेगी देश सेवा, बनी लेफ्टिनेंट
इस दौरानएक ट्रक तो साइड लेने की कोशिश में पेड़ से भी टकरा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। नालागढ़ -भरतगढ़ रोड पर लगे जाम को खुलवाने में प्रयास करती रही। हादसा सुबह 6:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। सड़क हादसे में गनीमत यह रही कि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस लापरवाही से ड्राइविंग करने वाले ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks