कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सामने आने वाले आत्महत्या के मामलों में कहीं से भी कमी होती नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां स्थित इंदौरा में एक युवक ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में निजी बस ने कार को ठोंका, भारी पड़ी स्पीड
जान गंवाने वाले युवक की पहचान मनजीत कटोच (33) पुत्र प्रीतम कटोच निवासी वार्ड नंबर 5 तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। मृतक अविवाहित बताया जा रहा है व मेहनत-मजदूरी का काम करता था। वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, पीजीआई ले जाते समय व्यक्ति का दुखद निधन
वहीं आसपास से साक्ष्य भी जुटाए। पुलिस द्वारा थाना इंदौरा में 174 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस उप अधीक्षक नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks