मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार यहां सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर बीबीएमबी नहर में एक शख्स की मृत देह तैरती हुई बरामद की गई है। तैरता हुआ शव दिखने की जानकारी मिलने की मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेलते-खेलते छत से नीचे गिरा 5 वर्षीय मासूम, बुझ गया घर का चिराग
बतौर रिपोर्ट्स, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ शनिवार सुबह बीबीएमबी नहर के पास स्थानीय लोग अपने-अपने काम से गए हुए थे। इस दौरान इन लोगों ने दयारगी के पास एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव देखा और तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
यह भी पढ़ें: HRTC के एमडी बस में सवार: वेश बदलकर कर रहे सफ़र, कंडक्टर को दी शाबाशी- हो रही तारीफ
वहीं, इस बारे में जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks