कुल्लूः हिमाचल प्रदेश घूमने पहुंचे दिल्ली के एक टूरिस्ट के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला कुल्लू जिसे स्थित मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैंकिंग रूट का बताया जा रहा है। राहत एंव बचाव अभियान के तहत लापता ट्रैकर की खोजबीन की जा रही है। हालांकि, अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मजनू टिल्ला का रहने वाला युवक ध्रूव अग्रवाल 8 नवबंर को बस लेकर मणिकर्ण घाटी पहुंचा था। जहां से वो शाम के समय कसोल पहुंचने के बाद सीधा खीरगंगा ट्रैकिंग के लिए निकला था। इस बीच 9 नवंबर से उक्त ट्रैकर लापता है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में टैक्सी ड्राइवर को गोली मारकर ले ली थी जान, UP से पकड़ा गया हत्यारा
लास्ट बात व्हाट्सएप पर हुई थी-
वहीं, ट्रैकिंग के दौरान ध्रूव ने व्हाट्सएप के माध्यम से करीब 12:25 मिनट पर लास्ट वीडियो कॉल की थी। इतना ही नहीं उसने लास्ट बार व्हाट्सअप भी इसी समय चेक किया था। इसके बाद से ना तो उसने व्हाट्सएप देखा और ना ही उसका किसी के साथ संपर्क हुआ है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में बस अड्डे पर गजब लूट: एक महिला ने दूसरी महिला के हाथ से काट लिए सोने के कंगन, पकड़ी गई
वहीं, उक्त ट्रैकर के लापता होने की खबर मिलने के बाद रेस्कयू टीम उसे ढूंढने में लगी हुई है। हालांकि, उसका अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks