यह भी पढ़ें: हिमाचलः अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की गई जान, एक PGI रेफर
आरोपी ट्रक चालक की पहचान दीक्षित पुत्र शेरसिंह ठाकुर निवासी संजौली, शिमला के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दिक्षित शराब से भरा मिनी ट्रक हरियाणा से गुजरात लेकर जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली थी।
चालक ने पुलिस के सामने कबूली यह बात
मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की। इस दौरान वे वहां से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस बीच मौके पर शराब से लदा ट्रक आ पहुंचा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ी लापरवाही: 4 वर्षीय बच्ची को बीड़-बिलिंग में करवाई पैराग्लाइडिंग- तोड़े नियम
जब पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने बताया की ट्रक में मुरमुरा भरा हुआ है। पुलिस को ट्रक चालक पर संदेह हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को ट्रक से शराब बरामद हुई। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः महिला IPS का पेन हुआ गुम, तलाश में भेजे जवानों ने बाजार खंगाला, CCTV भी देखे
इसके साथ ही बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर इसके संदर्भ में केस दर्ज कर आगाजी जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी चालक ने बताया कि उसने ये ट्रक दिल्ली से लिया था और गुजरात के राजकोट पहुंचाने जा रहा था।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks