शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें से चार हजार पद मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर भरे जाएंगे, जबकि चार हजार पद का चयन एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। सीएम की अनुशंसा से भारे जाने 4000 पदों पर शिक्षा विभाग पहले भर्ती करेगा। बाकी के बचे 4000 पद कुछ दिन बाद आवेदन मांग कर भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जिप. सदस्य कविता की मौत मामले में बढ़ा सस्पेंस, कमरे से बरामद हुआ नोट; उठ रहे सवाल
सामने आ रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय सहित शिक्षा विभाग के पास इस संबंध में कई आवेदन मिले हैं। बताया जा रहा है कि भर्ती नियमों को पूरा करने वाले आवेदकों के दस्तावेजों की जल्द छंटनी प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यमंत्री की अनुशंसा वाले आवेदकों को भी भर्ती नियमों को पूरा करना होगा।
करुणामूलक आधार सहित विधवा और अति गरीब परिवारों को लाभ!
गौरतलब है कि सरकार ने मुख्यमंत्री को करुणामूलक आधार सहित विधवा और अति गरीब परिवारों के पात्र लोगों को भर्ती करने का विशेषाधिकार दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में इसकी घोषणा की थी। इसके लिए नीति तैयार करने में काफी समय लगा। विभाग ने नीति में कुछ बदलाव किए। इसके चलते यह मामला काफी समय से लटका हुआ था।
जानें किस बात को आधार बनाकर कितने अंक मिलेंगे
- सरकारी स्कूलों के निर्माण के लिए भूमि देने वाले लोगों को भर्ती में पूर्व निर्धारित 3 की जगह 5 अंक
- स्कूल से घर की दूरी के लिए पूर्व निर्धारित 10 अंकों की जगह आठ अंक
- स्कूल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जिन आवेदकों का घर होगा, उन्हें अब 8 अंक
- दो किमी दायरे पर 6, 3 किमी की दूरी पर 4 अंक और चार किमी पर दो अंक
- पांचवीं कक्षा पास को पांच नंबर
- आठवीं पास को आठ नंबर मिलेंगे
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks