शिमलाः हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवकों के पास से 3 किलो 236 ग्राम चरस बरामद की है। मामला राजधानी शिमला स्थित नेरवा का है। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: HRTC बस के नीचे आया 8 साल का स्कूली बच्चा, दोनों टांगों पर से गुजरी गाड़ी; वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल देर रात पुलिस टीम न्योटी के पास गश्त पर थी। इस दौरान वे मौके से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस बीच आल्टो कार में सवार होकर देइया से चौपाल की ओर जा रहे दो युवक मौके पर आ पहुंचे। जिन्हें टीम ने तलाशी के लिए रोका।
एक राजगढ़ तो दूसरा रोहतक का है रहने वाला
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उन्हें चालक की सीट के साथ अगली सीट के नीचे रखे एक बैग से चरस की खेप बरामद हुई। बताया जा रहा है कि कार चालक राजगढ़ व उसके साथ बैठा युवक रोहतक का रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस को बड़ी कामयाबी: 20 लाख कैश व 7 किलो चांदी लिए पकड़ाया पंजाब का कारोबारी
वहीं, पुलिस द्वारा मामले के संबंध में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपित नशे की ये खेप कहां से और किसे बेचने के लिए लाए थे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks