शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पुलिस की बड़ी लापरवाही के चलते हत्या के मामले में दोषी आरोपी फरार हो गया। मामला राजधानी शिमला स्थित चक्कर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ठियोग के ढाडी निवासी टिलू राम पर हत्या का मामला दर्ज है और वह जिले के कंडा जेल में कैदी था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नए जिलों के निर्माण को लेकर यह बोले CM जयराम: समझें क्या है योजना
वहीं, आज पुलिस द्वारा उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। इस दौरान आरोपी टिलू तवी मोड़ पर पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि टिलू आज सुबह 11 बजे के करीब फरार हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी हत्यारा सड़क किनारे से छलांग मारकर फरार हो गया और पुलिस देखती रह गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: हाइवे पर डिवाइडर से टकराई कार- एक शख्स कि गई जान, दूसरा गंभीर
आज दोपहर तक आरोपी का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि आज कंडा जेल से चक्कर स्थित अदालत में आरोपी को पेशी के लिए लाया जा रहा था। इस दौरान वह भाग गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks