किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के जनजातीय जिले किन्नौर से ताजा अपडेट सामने आया रही है। जहां भावानगर स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया जिस वक्त यह हादसा पेश आया उस समय कार में कुल दो लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार का हजारों सरकारी कर्मचारियों को तोहफा: प्रमोशन के लिए घटाई ये शर्त
दोनों सवारों को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा हादसे की पुष्टि कर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि ऑल्टो कार में वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नई कार और ड्राइविंग सीखने का शौक- पिता की गई जान, बेटे समेत 4 पहुंचे अस्पताल
वहीं, हादसे के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर जाकर दोनों घायल व्यक्तियों को वाहन से सुरक्षित निकालकर नजदीकी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है।
भावानगर थाना के एएसआई प्रकाशचन्द ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को चोटें आई है और इस दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी सड़क से हटाया जा रहा है और वाहन सम्बंधित दस्तावेजों को भी पुलिस जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks