यह भी पढ़ें: हिमाचल के ये दो जिले हैं झारखंड से भी ज्यादा गरीब: गरीबी सूचकांक में प्रदेश Top 6 में शामिल
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती पर कुछ युवकों द्वारा चिट्टा मारने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, वीडियो में नजर आ रही युवती बार-बार यह कहती हुई नजर आ रही है कि वीडियो मत बनाओ। लड़की आगे कहती है कि वह भी किसी की इज्जत है और उसे इस तरह वीडियो बनाकर बेइज्जत ना किया जाए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बढ़ती ठंड के बीच अब बारिश देगी दस्तक, इन 5 जिलों में बढ़ेगी मुश्किल- जानें डीटेल
वहीं, युवती द्वारा यह कहे जाने पर युवक कहते हैं कि वह जमीन हमारे गांव की है और हमारे गांव में आकर तुम चिट्टा क्यों लगा रही हो। युवक आगे कहता है हमारे गांव का माहौल क्यों खराब कर रही हो। जिसके जवाब में युवती कहती है कि वह अपने पैसों से चिट्टा लगा रही है और वह किसी के पैसों से चिट्टा नहीं लगा रही है।
लड़की के एक हाथ में मोबाइल- दूसरे में सिगरेट और लाइटर
इसके बाद युवती और वीडियो बना रहे युवक के बीच बहस बाजी शुरू हो जाती है और देखते ही देखते आसपास में लोग वहां इकट्ठे होने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में युवती आसपास में एकत्रित हुए युवकों से वीडियो बना रहे युवक से वीडियो को बंद करने की बात कहती है। युवती बार-बार युवकों से वीडियो को न बनाने की बात कर रही थी, लेकिन स्थानीय युवकों द्वारा वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति ने जहर खाकर दी थी जान अब पत्नी भी स्वर्ग सिधारी, लिख गया था सुसाइड नोट
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि युवती के हाथ में एक साइड मोबाइल फोन है वह दूसरे हाथ में एक लाइटर और एक सिगरेट भी पकड़ी हुई है। वीडियो में लड़की हाथ जैसे ही उठाती है तो उसके एक हाथ में लेटर और एक सिगरेट साफ दिखाई दे रही है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बारे में सवाल किए जाने मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी बद्दी मोहित चावला का कहना है कि पुलिस को इस बारे में किसी की भी कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन एसपी कार्यालय की ओर से इस वीडियो की जांच करवाई जा रही है।
नोट: इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks