शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों के बीच सूबे की राजधानी शिमला से एक बड़ा ही चकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी से सटे कैंसर अस्पताल में एक महिला मरीज ने अपनी नसें काटकर खुदकुशी कर ली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: इस विभाग के कर्मचारियों पर सौगातों की बरसात: बोनस-इन्क्रीमेंट सब एक साथ
जान गंवाने वाली महिला की पहचान सुमित्रा देवी (35) निवासी मंडी के रूप में की गई है। माना जा रहा है कि कैंसर से पीड़ित महिला ने तनाव में आकर यह खौफनाक कदम उठाया है। महिला ने आत्महत्या करने के पहले एक नोट भी लिखा था, जो कि बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: महंगाई भत्ता देने, छठे वेतन आयोग लागू करने को नहीं है जेसीसी: कर्मचारियों का बड़ा संगठन भड़का!
इस नोट में महिला ने लिखा है कि मैं बीमारी से बड़ी परेशान थी तथा कैंसर की पीड़ा मुझसे सहन नहीं की जा रही थी। वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेने के बाद उसका पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks