सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अंतर्गत आते उपमंडल पांवटा साहिब में दो महिलाओं के बीच हुई खूनी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं बहस के बाद एक दूसरे पर तेजधार हथियार से हमला करती हुई नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जिप। सदस्य कविता की मौत मामले में नए खुलासे, इस वजह से था मानसिक दबाव!
बताया जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते पहले दो महिलाओं के बीच में बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि तेजधार हथियार से एक दूसरे को मारने का प्रयास किया। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि घायल महिला काफी देर तक जमीन पर खून से लथपथ और बेहोश पड़ी रही।
पुलिस ने महिला को पहुंचाया अस्पताल
वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही राजबन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: '13 साल से मेरी बहन का शोषण हो रहा था, वह आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या हुई'
बकौल डीएसपी, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks