मंडी। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुला है। दरअसल, हिमाचल अनइंप्लायड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड एनजीओ ने 961 विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार से 22 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किस पोस्ट पर खाली हैं कितने पद
- सुरक्षा गार्ड के 125 पद,
- सेल्स एग्जीक्यूटिव के 26,
- ट्रैवल सेल्स एग्जीक्यूटिव के 47 पद,
- एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25 पद,
- क्लर्क जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 27,
- मशीन ऑपरेटर हेल्पर के 200,
- आइटीआइ ऑल ट्रेड के 89,
- पोलटेक्निकल डिप्लोमा के 37 पद,
- स्टाफ रिपोर्टर फील्ड एजैंट के 23,
- रिक्रूटमेंट ऑफिस एजैंट के 156,
- बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव के 27,
- स्टाफ नर्स एएनएम के 32 पद,
- जीएनएम के 42,
- डिलीवरी ब्वॉय एग्जीक्यूटिव मेल के 33,
- रिसेप्शनिस्ट फीमेल के 13,
- ऑफिस कोऑर्डिनेटर महिला के 17,
- मार्केटिंग एजेंट पुरुष के 19,
- ड्राइवर के 23 पद
जानें कितना मिलेगा वेतन: मासिक वेतनमान ग्रॉस पे- बैंड 8,250 से 27,550 तक
जॉब पाने के लिए जमा करवाएं ये डॉक्यूमेंट: अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, पदनाम सहित ,आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ऑर्गेनाइजेशन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर भेज सकते हैं।
कब तक करें आवेदन: 22 नवंबर शाम पांच बजे के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।
आयु सीमा: 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष
कब होगी लिखित परीक्षा: तीन दिसंबर
अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करें संपर्क: दूरभाष नंबर 01907-262215 एवं एचआर अधिकारियों के नंबर 94181-39918, 85447-55515, 62309-06536
आवेदन शुल्क: 1,770 रुपए
नोट: दिए गए दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सत्यता की पुष्टि करने के बाद ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks