शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुए उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद से ही भाजपा सरकार में सीएम को बदलने की बात ने तूल पकड़ी थी इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा था कि राज्य मंत्रिमंडल में फेर बदल किया जा सकता है। इस सब के बीच वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा इन अफवाहों पर बड़ा बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों की वापसी पर जयराम की चुप्पी: ज्यादा टिप्पणी से इंकार, बोले-मोदी के हर फैसले का स्वागत
बता दें कि इस संबंध में पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि हार के बाद से ही कांग्रेस के गलियारों में चर्चा चल रही है कि उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री को बदलने की कवायद चल रही है, लेकिन यह महज अफवाह है। उन्होंने कहा की भाजपा में सब कुछ सही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी का मौका: 300 पदों पर भर्ती- जानें लें डेट्स
इतना ही नहीं पठानिया ने धर्मशाला में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके साथ ही वन मंत्री ने कहा कि जनता का फैसला उनकी पार्टी को स्वीकार है। उपचुनावों में हुई हार का पार्टी का शेष नेतृत्व शिमला में 24 से 26 नवंबर तक बैठेगा और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks