सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से ट्रैक्टर से गिरने की वजह से एक व्यक्ति के मौत की खबर सामने आई है। घटना पावंटा साहिब के बांगरण चौक के समीप का बताया जा रहा है।
टोचन कर ले जा रहा था:
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। एक ट्रैक्टर खराब हो गया था। जिसे टोचन कर ले जाने के लिए दूसरा ट्रैक्टर बुलाया गया था। टोचन कर खराब ट्रैक्टर को विश्वकर्मा चौक की तरफ ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक सवार को सामने से टक्कर, अस्पताल जाते-जाते टूटी सांसे
इसी दौरान बांगरण चौक के समीप पिछले ट्रैक्टर जोकि खराब था से एक व्यक्ति नीचे गिर गया और चक्का के नीचे दबने से बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में लोग उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में जीत के बाद हिमाचल पहुंची प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेताओं को मिलने का समय देंगी या ...
मृतक की पहचान बंटी पुत्र महावीर के तौर पर हुई है। वहीं, ट्रैक्टर को नीरज पुत्र ओम प्रकाश चला रहा था। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी वीर बहादुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks