शिमला। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी को बेहाल कर रखा है। प्रमुख सब्जी उत्पादक राज्य होने के बावजूद भी सबियों की बढती कीमत ने रसोई का स्वाद बिगाड़ रखा है। सूबे में इन दिनों टमाटर 80 से 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बकरे को बचाने के लिए खूंखार तेंदुए से भिड़ गई काली देवी, क्षेत्र में दहशत
बता दें कि बीते काफी वक्त से टमाटर की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है, जिसकी वजह से आम आदमी के रसोई से टमाटर धीरे-धीरे कम या गायब ही होता चला जा रहा है। वहीं, टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शिमला का लोकल टमाटर खत्म हो गया है, जिसके चलते आपूर्ति कम हुई है। इसके चलते दामों में उछाल आया है।
10 दिनों बाद ही कम होंगे टमाटर के दाम
दुकानदारों की मानें तो अब महाराष्ट्र से टमाटर से आ रहा है तो धीरे-धीरे इसके दामों में कुछ कमी आएगी। आने वाले 10 दिनों के भीतर टमाटर के दाम कम होने की उम्मीद है। वहीं, टमाटर का रेट ज्यादा होने के चलते इसकी बिक्री पर असर पड़ा है। पहले एक किलो टमाटर खरीदने वाला ग्राहक अब आधा किलो या उससे कम टमाटर खरीद रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे के कमरे की जलती लाईट देख अन्दर गई मां, लटका हुआ मिला हैप्पी कुमार
वहीं, अन्य सब्जियों की बात करें तो बाजार मटर और गोभी की कीमतें थोड़ी कम जरूर हुई हैं लेकिन अब भी मटर के दाम 80 रुपए प्रति किलो है। बता दें कि इससे पहले 120 रुपए प्रति किलो की दर से मटर की बिक्री की जा रही थी।
यहां देखें अन्य सब्जियों के दाम (मंडी का रेट)
- बंद गोभी 30 रुपए प्रति किलो,
- पहाड़ी आलू 20 रुपए
- आलू 20 रुपए
- गाजर 40 रुपए
- बैंगन 40 रुपए
- फूलगोभी 60 रुपए
- भिंडी 60 रुपए
- मूली 30 रुपए
- प्याज 30 से 40 रुपए
- पालक, साग, मेथी 20-20 रुपए प्रति पीस
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks