शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: आज के दिन जन्मे लोग भाग्यवान होते हैं. करियर के क्षेत्र में आपके काम तेजी से बनते हैं. आपके साथ बदलाव जल्दी-जल्दी होते हैं. जनवरी, फरवरी और मार्च की स्थिति इस साल आपके लिए अच्छी रहेगी.
तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज के दिन आपका स्वास्थ नरम-गरम बना रहेगा. आपको प्रेम का साथ पूरा साथ मिलेगा. आपकी व्यापारिक स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन मानसिक परेशानी के प्रति लापरवाही ना बरतें.
वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. संतान पक्ष से अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी. आपके उच्चाधिकरी आपसे प्रसन्न होंगे. प्रेम का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज कुटुम्बों से ना उलझें.
धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपके पिता के स्वास्थ में सुधार होगा. राजनीतिक लाभ मिलेगा. स्वास्थ एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें-आज संतान से दूरी को अनदेखा ना करें.
मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा. यात्रा में लाभ हो सकता है. आपका स्वास्थ ठीक रहेगा. प्रेम एवं व्यापार काफी अच्छा रहने वाला है. क्या न करें- आज कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना उलझें.
कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा, लेकिन प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज वाहन चलाते समय जोखिम ना लें.
मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज के दिन आपके स्वास्थ एवं प्रेम की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आपका व्यापार अच्छा रहेगा. धनागमन हो सकता है. क्या न करें-आज जीवन साथी के स्वास्थ की अनदेखी ना करें.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks