शिमला। हिमाचल प्रदेश में ठंड का मौसम इन दिनों अपने रुआब पर है। सूबे में लगातार बढ़ रही ठंड के बीच 7 से 8 जिलों में पारा माइनस में पहुंच जा रहा है। इस सब के बीच ताजा अपडेट सामने आ रही है कि प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: सूबे के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नई ऊर्जा नीति भी मंजूरी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी बुधवार से उच्च और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, 25 दिसंबर को इस बार हिमाचल में व्हाइट क्रिसमस की आस पूरी होने का पूर्वानुमान भी है।
इन जिलों में धुंध का अलर्ट
इसके अलावा आगामी कुछ दिनों तक ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन में धुंध पड़ने की चेतावनी जारी की है। सुबह और शाम के समय इससे मौसम में अधिक ठंडक रहेगी। सोमवार को राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः 14 साल की उम्र में हो गई थी दिव्यांग- तब से ना मिली व्हील चेयर, ना बना रास्ता
वहीं, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिली रहने से अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई। उधर, प्रदेश के सात शहरों का न्यूनतम तापमान रविवार रात को माइनस में दर्ज हुआ। शिमला के न्यूनतम तापमान में अब कुछ सुधार आया है। शिमला, कुफरी और डलहौजी माइनस से बाहर आ गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks