कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों के भीतर रिश्वतखोर सरकारी मुलाजिमों के पकड़े जाने के कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले से सामने आया है, स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट करने में सफलता पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंदिर के गल्ले से 16 बार निकाला कैश- सारे फिंगर प्रिंट भी साफ कर गया बुजुर्ग चोर
बतौर रिपोर्ट्स, आरोपी पटवारी अश्वनी कुमार ने फतेहपुर तहसील के रहने वाले जगदीश चंद से निशानदेही व तकसीम की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। ऐसे में जगदीश चंद ने इस बात की शिकायत विजिलेंस से की, जिस पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाने के बाद टीम ने आरोपी पटवारी अश्वनी कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में गजब तस्करी: ब्लड बैंक की एंबुलेंस में सप्लाई हो रही थी चरस, अरेस्ट हुआ ड्राइवर
वहीं, विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलबीर जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को आरोपी पटवारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि दो महीने के समय में विजिलेंस ने तीन रिश्वतखोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks