शिमला। विजिलेंस टीम को गाड़ी से रौंदने का प्रयास कर रिश्वत के 25 हजार रुपए लेकर फरार आरोपी एसएचओ नीरज राणा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दरअसल, नीरज की कार (HP 80 6618) से 0.84 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ है। लिहाजा, फरार एसएचओ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला भी दर्ज हो गया है।
गौरतलब है कि आरोपी एसएचओ नीरज राणा को निलंबित कर दिया गया है।
मवेशियों को पठानकोट ले जाने की परमिशन देने के बदले रिश्वत मांगने वाले नादौन थाने के प्रभारी नीरज राणा बीते 24 घंटे से भी अधिक समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं।
योगराज बने नए एसएचओ, हाईकोर्ट जा सकता है आरोपी
वहीं, उन्हें निलंबित करने के बाद योगराज चंदेल नादौन थाने के नए एसएचओ नियुक्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है।
आरोपी नीरज राणा की तलाश में विजिलेंस और पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। माना जा रहा है कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा सकता है।
घटना के बाद थाना प्रभारी की तलाश की जा रही है और उनके घर के आसपास भी पुलिस तलाश करके जिला की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
घूस लेने और और विजलेंस टीम पर गाड़ी चढाने का प्रयास करने पर आरोपी नीरज राणा के खिलाफ दो धाराओं के तहत मामले दर्ज हुए हैं। एक मामला हत्या करने का प्रयास का है और दूसरा रिश्वत लेने पर भ्रष्टाचाररोधक अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है।
वहीं, अब आरोपी की कार से चिट्टा मिलने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हो गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks